Top 10 Communication Tips


किसी भी परिवार के लिए स्त्री मान-सम्मान और प्रतिष्ठा का प्रतीक होती हैं। इसी वजह से स्त्रियों का विशेष ध्यान रखा जाता है। शास्त्रों के अनुसार प्राचीन काल से ही महिलाओं के लिए कई नियम बनाए गए हैं ताकि घर-परिवार की मान-सम्मान और प्रतिष्ठा सदैव बनी रह सके।

स्त्रियों के संबंध में माना जाता है कि वे बोलती बहुत हैं। अत: शास्त्रों में बताया गया है कि स्त्रियों को बोलते समय इन सोलह बातों का खास ध्यान रखना चाहिए-

1. स्त्रियों को बहुत ज्यादा नहीं बोलना चाहिए।

2. बिल्कुल चुप भी नहीं रहना चाहिए।

3. समय-समय पर बोलना चाहिए।

4. दो लोग यदि बात कर रहे हैं तो उनके बीच में बिना पूछे नहीं बोलना चाहिए ।

5. बिना सोचे-विचारे कोई बात नहीं करना चाहिए ।

6. बोलने में शीघ्रता नहीं करनी चाहिए ।

7. ऊट-पटांग बात नहीं करना चाहिए ।

8. उलाहना भरी और मतभेदी बात नहीं करना चाहिए ।

9. हमेशा धर्म युक्त और यथार्थ बात करनी चाहिए ।

10. दूसरे लोगों को जो बातें बुरी लगती हैं वे बात कभी नहीं बोलना चाहिए।

11. किसी को भी ताना नहीं मारना चाहिए, ना ही व्यंग्य करना चाहिए।

12. अनावश्यक हंसी और दिल्लगी नहीं करना चाहिए।

13. दूसरों की बुराई नहीं करना चाहिए।

14. सच, कोमल, मधुर वाणी रखना चाहिए।

15. अपने मुख से ही स्वयं की प्रशंसा नहीं करना चाहिए।

16. बात करते समय किसी भी प्रकार की जिद नहीं करना चाहिए। संस्कार अंक के अनुसार स्त्रियों के गुण ही उनके असली गहनें हैं। यदि स्त्रियां इन बातों का ध्यान रखेंगी तो घर-परिवार की मान-मर्यादा और प्रतिष्ठा सदैव बनी रहेगी। अन्यथा कई बुरे परिणाम प्राप्त होने की पूरी-पूरी संभावनाएं बनी रहती है। आज के समय में यह सारी बातें पुरुषों पर भी समान रूप से लागु होती है।
Top 10 Communication Tips Top 10 Communication Tips Reviewed by Girraj Prasad Raman on 03:36 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.