Carrier In Acting


एक्टिंग में कॅरियर

एक्टिंग में कॅरियरपहले माना जाता था कि एक्टिंग सिखाई नहीं जा सकती, यह एक कुदरती गुण है जो स्वाभाविक तौर पर बाहर आता है। लेकिन आज फिल्म इंडस्ट्री के कई नामचीन कलाकार इस धारणा को झुठलाते नजर आते हैं। बॉलीवुड में ओमपुरी, नसिरूद्दीन शाह, पंकज कपूर जैेसे कलाकारों ने फिल्म संस्थानों के जरिये ही आदर्श मुकाम बनाया। इस तरह के संस्थानों में छात्रों के टैलेंट को निखारने का काम किया जाता है। वर्कशाप आदि में बॉलीवुड की शख्सियतें अपना कीमती अनुभव छात्रों को देती हैं।
संभावनाओं भरा क्षेत्र
टीवी चैनल, फिल्में, अच्छे प्रॉफिट का कारण बनते टीवी शो आदि मिलकर इस क्षेत्र में नए टैंलेंट के लिए बेहतर संभावनाएं बना रहे हैं।
एक्टिंग स्कूलों की भूमिका
एक्टिंग स्कूल छात्रों की क्षमताओं को उभारकर उन्हें कामयाब एक्टर बनाने का प्रयास करते हैं। वे छात्रों का समय-समय पर ऑडिशन फिक्स कराने से लेकर ऑडिशन लेने वालों के फोन नंबर, मेल आदि भी मुहैया कराते हैं। कई संस्थान युवा एक्टर्स के फोटोग्राफ्स, वीडियो प्रोफाइल बना उनका प्रमोशन भी करते हैं।
कौन कौन से हैं संस्थान
देश में अच्छा अभिनय प्रशिक्षण देने वाले संस्थानों की संख्या में कोई कमी नहीं है। इन संस्थानों से प्रशिक्षण लेकर एक्टिंग के क्षेत्र में न सिर्फ अच्छा कॅरियर बनाया जा सकता है बल्कि शोहरत के साथ बढिया पैसा भी कमाया जा सकता है।
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया,पुणे,
व्हिसलिंग वुड इंटरनेशनल,मुंबई,
एनएसडी, नई दिल्ली
Carrier In Acting Carrier In Acting Reviewed by Girraj Prasad Raman on 11:31 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.