Rock Magic and Knowledge Syntax


रॉक जादू और ज्ञान का पिटारा

रॉक जादू और ज्ञान का पिटाराभारत में आईआईटियन का अलग ही क्रेज है। यही कारण है कि जिस प्रकार स्टूडेंट का आईआईटी में पढने का सपना होता है। उसी प्रकार देश के प्रमुख शक्षिक संस्थानों के स्टूडेंट सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतराग्नि में भाग लेकर अपने जीवन के लम्हों में अंतराग्नि के पलों को जोडना चाहते हैं। अंतराग्नि ऐसा प्रोग्राम है जिसकी जिम्मेदारी आईआईटी में स्टडी कर रहे स्टूडेंट्स के कंधों पर होती है। इन स्टूडेंट्स द्वारा अपने दायित्वों को निर्वहन करने की कला को देख इसमें भाग लेने वाले स्टूडेंट कई तरह के स्किल्स डेवलेप कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट कांफिडेंस से लबरेज होकर सिस्टमेटिक पढाई को गति देते हैं।
क्यों है क्रेज
अंतरागिन् के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुफ्त उठाकर और विभिन्न संस्कृति एवं भाषाओं के स्टूडेंट्स से मिलकर बढने वाली स्किल्स इस प्रोग्राम का क्रेज कई गुना बढा देती हैं। कई आईआईटी संस्थान विदेश की प्रमुख यूनिवर्सिटियों से संलगन् हैं। इस कारण यहां भाग लेने वाले स्टूडेंट को अन्तरराष्ट्रीय अनुभव मिलता है। कल्चरल प्रोग्राम अंतराग्नि कराने का समस्त दायित्व आईआईटी के स्टूडेंट के कंधों पर ही होता है। हॉस्पिटैलिटी कोआर्डिनेटर, फेस्टिवल कोआर्डिनेटर, हेड कम्पटिशन, हेड मार्केटिंग, हेड मीडिया एंड पब्लिसिटी, हेड इवेंट, हेड इनसाइड, हेड प्रोफेशनल शो, हेड डिजाइन, हेड शो मैनेजमेंट, हेड सिक्योरिटी, हेड फाइनेंस और वेब मास्टर जैसे महत्वपूर्ण दायित्यों का निर्वहन आईआईटी के स्टूडेंट सिस्टमेटिक ढंग से करते हैं।
स्किल्स बढाने में सहायक
अंतराग्नि से जुडे एवं भाग लेने वाले स्टूडेंट में विजुअल परसेप्शन एबिलिटी, ड्राइंग स्किल्स, लॉजिकल रीजनिंग, क्रिएटिव एंड कम्युनिकेशन स्किल, प्रॉब्लम सॉल्विंग कैपेसिटी, कम्युनिकेशन एबिलिटी, कल्पनाशक्ति के साथ क्रिएटिविटी और नये नये आइडिया तथा लीक से हटकर सोचने की क्षमता में वृद्धि होती है। इस प्रोग्राम से मैनेजमेंट, क्राइसेस मैनेजमेंट, कल्चरल स्किल्स को डेवलेप किया जा सकता है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में है दम
सांस्कृतिक कार्यक्रम टॉनिक का कार्य करते हैं। यही ध्येय आईआईटियन का भी होता है कि कुछ समय ऐसे प्रोग्रामों के लिए भी निकाला जाए जिसमें स्टूडेंट सब कुछ भूलकर अपने में खो जाएं। आईआईटियन का मानना है कि कल्चरल प्रोग्राम न केवल हम सभी एंज्वाय करते हैं बल्कि इससे मानसिक सोच को मजबूती मिलती है, साथ ही स्टडी की क्षमता में वृद्धि होती है। इसके अलावा यदि किसी स्टूडेंट में कल्चरल स्किल्स हैं तो वह अपनी प्रतिभा को गति दे सकता है। वैसे भी भारत की सबसे बडी इंडस्ट्रीज में से एक म्यूजिक में क्लासिकल, पॉप, बॉलीवुड म्यूजिक और रॉक जैसी अनेक अलग-अलग तरह की विधाएं मौजूद हैं। रियल्टी शो और कॉलेज फेस्टिवल पॉपुलर होने के कारण आज ऐसे अनेक युवा हैं, जो इस क्षेत्र में फुलटाइम कॅरियर बनाना चाहते हैं।
Rock Magic and Knowledge Syntax Rock Magic and Knowledge Syntax Reviewed by Girraj Prasad Raman on 11:27 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.